रानीगंज । डीवाईएफआई लोकल कॉमेडी की ओर से 4 सूत्री मांगों को लेकर रानीगंज के वीडियो को ज्ञापन सौंपा। आंदोलनकारियों की ओर से अनुपम चटर्जी ने कहा कि हम लोगों की मांग है अनुसूचित जाती-जनजाति आदि प्रमाण पत्र लेने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है जिससे जो इसके हकदार हैं वे अपना हक को नहीं ले पाते। हम लोगों की यह मांग करते हैं की इसका सरलीकरण हो एवं इसमें फर्जी रूप से शामिल हो गए लोगों का चिनिहत करते हुए उन पर कार्यवाही के साथ उनका प्रमाण पत्र रद्द किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा द्वारे-द्वारे परियोजना के तहत जिस रूप से प्रचार प्रसार शुरू की गई और काम करना शुरू किया उसे हम लोगों को उम्मीद जगी थी लेकिन देखा गया कि चुनाव के पश्चात से ही यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई हम लोग की मांग है कि यह परियोजना सुरू हो । आदिवासी समाज आज भी पिछड़ा हुआ है इस के लिए एक ही वजह है राजनीतिकरण, तमाम भेदभाव को मिटाते हुए इनका हक को इन्हें मिलनी चाहिए। इन्हीं बातों को लेकर आज हम लोगों ने प्रदर्शन किया है और ज्ञापन सौंपा है।