Site icon Monday Morning News Network

सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन द्वारा विभिन्न मांगों के साथ सालानपुर वीडियो को ज्ञापन सौंपा

सालानपुर। सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन सीआईंटीयू एवं डीवाईएफआई ने संयुक्त रूप से चित्तरंजन शहर के सभी नागरिकों के लिए राज्य की सरकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर चित्तरंजन रवीन्द्र मंच से सलानपुर बीडीओ कार्यालय तक एक बाइक रैली निकाल सलानपुर विडियो को ज्ञापन सौंपा । लैबर यूनियन के सदस्यों की शिकायत है, कि चित्तरंजन के लोग सरकार को सभी टेक्स(कर) का भुगतान निरंतर कर रहे हैं, बाउजूद चित्तरंजन के लोगों को राज्य की सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है ।

यूनियन के सदस्यों ने सलानपुर विडियो अदिति बसु को ज्ञापन सौंपते हुए, मांग की, कि राज्य और केंद्र सरकार की हर स्वास्थ्य सेवा एवं योजनाओं का लाभ चित्तरंजन के लोगों को दिया जाना चाहिए। राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारियों को चित्तरंजन रेलवे अधिकारियों से बात करके सरकारी नियमों के अनुसार शिविर लगाना चाहिए। सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों के परिजनों को चित्तरंजन रेलवे प्राधिकरण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे, लेकिन उन्हें पंचायत या बीडीओ कार्यालय से एनओसी मिलने के बाद ही इसकी व्यवस्था की जाए ।

बीडीओ अदिति बसु ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकारी नियमों के अनुसार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा । सभी मांगों पर विवेचना कर समाधान किया जायेगा ।
ज्ञापन एवं रैली में सीएलडब्ल्यू लेबर यूनियन सीटू के महासचिव राजीव गुप्ता, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, डीवाईएफआई के सदस्य जॉयदेव बनर्जी, अबीर घोष, चंदन दास और कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2020 by Guljar Khan