Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला-बालू कारोबार रोकने के लिए भाजपा ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन

जिला भाजपा के तरफ से पुलिस अत्याचार भाजपा कर्मियों को झूठ केसों में फंसाने के खिलाफ और अवैध ढंग से चल रहे बालू-कोयला पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिला महामंत्री छोटन चक्रवर्ती के नेतृत्व भाजपा कर्मियों ने बैनर के साथ नारा लगाते हुए थाना परिसर में पहुँचा थाना में पहले से पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच सर्कल इंस्पेक्टर देवज्योति साहा भी थाना में उपस्थित थे ।

इस अवसर पर छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा कर्मियों को टीएमसी के कहने पर झूठे मुकदमे ने फँसाने के साथ उनको भाजपा नहीं करने के लिये डराया धमकाया जा रहा है भाजपा कर्मियों से थाना में कोई प्राथमिकी नहीं ली जाती है ।

अवैध कोयला बालू के कारोबार में टीएमसी के नेता पुलिस के साथ मिलकर राष्ट्रीय संपत्ति को लूट रहे है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिला मंत्री रामानन्द पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस को अपनी चाल में परिवर्तन करनी चाहिए क्योंकि राज्य की जनता सत्ता का बदलाव करने का मन बना चुकी है।

लेकिन पुलिस आज टीएमसी नेताओं के कहने पर भाजपा कर्मियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के साथ उनपर हमला भी करा रही है । अगर पुलिस अपनी रवैया को नहीं बदली तो लगातार आंदोलन चलाने के लिये भाजपा बाध्य होगी ।

इस अवसर पर शिवराम बर्मन मदन चौबे समेत भारी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 3rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent