Site icon Monday Morning News Network

पानी सप्लाई में हो रहे परेशानी के कारण झारखंड मिनिरल एरिया डेवलपमेंट धनबाद के सचिव का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा

दिनांक 31/05/2021को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता मदन राम के नेतृत्व में डिगवाडीह मांझी बस्ती के लोगों ने झारखंड मिनिरल एरिया डेवलपमेंट द्वारा पानी सप्लाई में हो रहे परेशानी के कारण झारखंड मिनिरल एरिया डेवलपमेंट धनबाद के सचिव को कार्यालय में घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा।

सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि कल डिगवाडीह में मांझी बस्ती के लोगों द्वारा एक आपसी मीटिंग कर एवं झारखण्ड सरकार के सह सचेतक मथुरा प्रसाद महतो को भी ज्ञापन सौंपने कि बात कि गई थी, चुकी क्षेत्र में पानी कि काफी समस्या हैं तो सरकार को भी जनता कि परेशानी को देखते हुए उचित कदम उठाने कि आवश्यकता जो भी हो वो अवश्य करनी चाहिए।

इस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे झामुमो नेता मदन राम, रामनरेश ठाकुर सुलेमान अंसारी, अशोक पासवान अंजर आलम, मनोज प्रसाद, गणेश प्रसाद वर्मा, मुस्लिम, विजय साव, मोहम्मद इम्तियाज पिंटू अहमद, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: मई 31st, 2021 by Arun Kumar