Site icon Monday Morning News Network

डाक्टर भीम राव अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले सदस्यों ने मनाया डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर की 130 वीं जयंती

दिनांक 14-04-2021 राष्ट्रीय राजमार्ग 2 निगाह मोड़ स्थित डाक्टर भीम राव अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले हरे राम नोनिया के नेतृत्व में उनके सदस्यों ने डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर की 130 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई और उनकी मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पित की।

इस मौके पर इनके सौ से भी अधिक सदस्यों ने बाबा साहेब की तस्वीर लगे टी शर्ट पहन कर जिसमें जय भीम जय भारत अंकित थी । लोगों में मिठाईयाँ बाँटी और आने-जाने वाले वाहनों, राहगीरों में शरबत बाँटी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मल कर्मकार, शिवराम बर्मन, अमित नोनिया, सुरेश नोनिया, जितेन दास, प्रदीप सिंह, कुश चटर्जी, मंगल हासदा, दीनबंधु राय, रुकेष पासवान ,संदीप प्राशर, एमडी अमीर, राजू, जिद्दू आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।सोसाइटी के असीम पासवान ने कहा कि यह कार्यक्रम हम लोग हर साल 14अप्रैल के दिन मनाते आ रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि बाबा साहेब डॉ० आंबेडकर के सपनों को हम साकार करें। बाबा साहेब किसी एक समाज या पंथ के नेता नहीं थे। वो पूरे भारत वर्ष के नेता थे। इसीलिए इस कार्यक्रम को हम हिन्दू-मुस्लिम स्वर्ण दलित मिल कर मना रहे हैं। भारत किसी एक समाज के आगे बढ़ने से नहीं बल्कि पूरे भारत को आगे बढ़ने से बढ़ेगा।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अप्रैल 14th, 2021 by News-Desk Asansol