Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य मेल्विन जोंस मनाया गया जनमोत्स्व

रानीगंज। लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य मेल्विन जोंस का विगत 13 जनवरी को जन्मदिन था, जिसके तहत ही लायंस क्लब की ओर से कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी क्रम मेंलायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से भी सप्ताह व्यापी सेवा मुल्क योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सचिव संजय बाजोरिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज कुमार बाजार बस्ती इलाके में कंबल वितरण कार्यक्रम की गई । जिसमें एक सौ कंबल वितरण करने की योजना है। क्लब के अध्यक्ष हर्ष खेतान ने बताया कि पिछले दिनों रविवार को रानीगंज के इतवारी मोड़ में करीबन 100 गरीबों के बीच फूड पैकेट बाँटे गए।लायंस क्लब हर वक्त सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जो आगे भी जारी रहेंगे।

कंबल वितरण की जा रही है योजना के तहत एक सौ लोगों को कंबल दी जाएगी।राशन सामग्री वितरित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान 1 महीने तक चलाया जा रहा है। उसके अंत में या नहीं जनवरी महीने के अंत में लायंस क्लब आफ रानीगंज की तरफ से 100 हेलमेट बाँटे जाने का कार्यक्रम भी रखा गया है, उम्मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कई अधिकारी शामिल होंगे। हर्षवर्धन खेतान ने आगे कहा कि जिस तरह से देश में महामारी का दौर चल रहा है इसे देखते हुए लायंस क्लब की तरफ से फिर द हंगर एक योजना की शुरूआत की गई है।

Last updated: जनवरी 18th, 2022 by Raniganj correspondent