Site icon Monday Morning News Network

पिछले 3 वर्षों से बंद है सौ करोड़ की लागत से बनी मेजिया सौर ऊर्जा परियोजना

रानीगंज । पिछले 3 वर्षों से बंद है पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत बंटन लिमिटेड कंपनी की ओर से निर्मित मेजिया सौर ऊर्जा परियोजना। जिसका उद्घाटन पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने10 दिसंबर वर्ष 2017 को की थी। 10 मेगा वाट कि इस परियोजना के लिए लगभग एक सौ करोड़ की लागत से बनी थी। पूरा यह इलाका रौशनी से जगमगा उठा था।

सूत्रों के मुताबिक इस परियोजना के अनुसार मेजिया ग्राम अंचल से लेकर निकटवर्ती रानीगंज बांकुड़ा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र को विकसित करने के लिए इस परियोजना बनाई गई । इस अंचल के लगभग 300 लोगों को काम का अवसर मिली। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि दामोदर नदी के किनारे बंजर जमीन पर इस परियोजना को लगाई गई। जिसस इस अंचल का विकास हो।

इस इलाके के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान शीतल दा ने बताया कि इस परियोजना के आने से इस इलाके का रास्ता घाट और क्षेत्र का विकास का दौर शुरू हो गया था । अधिकांश इस क्षेत्र की जमीन बंजर है । कई तरह की सुविधाएं हैं । इस क्षेत्र में कृषि योग्य जमीन बनाने में। बंगाल पेपर मिल में काम करने वाले हजारों की संख्या में इस अंचल के लोग बेकार हो गए थे ।उन सब को काम का अवसर मिले। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यहाँ के प्रभावी विधायक मंत्री अरूप चक्रवर्ती ने पहल करके इस परियोजना को यहाँ तक लाने और स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन 2 वर्षों के बाद ही कई कारण रहे होंगे मैं विवाद में नहीं जाना चाहता इसे बंद का मुँह देखना पड़ा है।

ट्रांसफार्मर आदि कीमती मशीनरीओं का चोरी

सूत्रों का कहना है कि यहाँ बड़े पैमाने पर केवल ट्रांसफार्मर आदि कीमती मशीनरीओं का चोरी हो गई। आज तक ना तो चोर पकड़ाया और ना ही चोरी की गई सामग्री ही मिली। नतीजा यह हुआ कि इस फैक्ट या परियोजना बंद हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ काम करने वाले काम आगार को वेतन नहीं दिया गया और यह भी बताया जा रहा है कि सभी के सहयोग से यहाँ चोरी हुई और कर्मियों के साथ ठेकेदार अन्य प्रभावी लोगों ने बंदरबाँट की। यही वजह है कि चोरों को पकड़ने में भी पुलिस प्रशासन निष्क्रियता दिखाइए। यहाँ कार्यरत एक कर्मी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इतने बड़े परियोजना के लिए दो गार्ड के माध्यम से सुरक्षा की जाए यह कैसे संभव है।

बहुत बड़ी मामला है। वर्तमान में यहाँ मैं भी आप मेजिया थाना की ओर से दो कांस्टेबल तैनात कर और इस परियोजना को चालू करने के लिए ठेकेदारों को काम दी गई है। लेकिन कब तक यह परियोजना पुनः चालू होगी इस पर यहाँ बताने के लिए कोई नहीं है। पूरा इलाका जंगल में फिर से तब्दील हो रही है करोड़ों की संपत्ति अचल अवस्था में पड़ी है। जिला के विधायक मंत्री अपूर्व चक्रवर्ती करते हैं परियोजना पर विशेष ध्यान दी जा रही है और जल्द चालू की जाएगी।

Last updated: अप्रैल 19th, 2022 by Raniganj correspondent