Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम , 1000 पौधे लगाए गए

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए और हमारी मातृभूमि से ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल में स्वतंत्रता दिवस-2019 समारोह की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कई प्रकार के फलों के जैसे आम, जामुन, कटहल, नींबू, अमरूद, चिक्कू, अनार आदि के कुल 1000 पौधे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परि‍सर में खाली पड़े स्थानों पर लगाए गए।

मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे,आसनसोल -सुमि‍त सरकार,अपर मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे,आसनसोल-श्री आर.के. बर्नवाल,सहि‍त सभी शाखा अधिकारियों,तथा अन्य अधिकारियों और बड़ी संख्या में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कर्मचारी और मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधियों ने इस मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने कार्यालय परिसर में एक-एक पौधा लगाया।

रेल सुरक्षा बल के कार्मिक,भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवक और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारीगण उत्साहपूर्वक इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आए।

Last updated: अगस्त 15th, 2019 by News Desk Monday Morning