Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी में हुआ महा कंबल वितरण समारोह : सौ-दो सौ नहीं करीब 5 हजार लोगों को बांटे गए कंबल

करीब 5 हजार गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया

सलानपुर (13/12/2017 ): कुल्टी थाना अंतर्गत आर० जी० पार्टी तथा चौरंगी फाड़ी द्वारा पैनोरमा पार्क प्रांगन में आयोजित महा कम्बल वितरण समारोह के दौरान आस-पास के करीब 5 हजार गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। दिशा जन कल्याण केंद्र के बच्चों को स्वेटर तथा कुल्टी क्षेत्र के 6 मदरसा व् कल्याणेश्वरी मंदिर सेवादारो को कम्बल दिया गया| इतने बड़े कंबल वितरण समारोह में नियामतपुर, सबनपुर,कल्याणेश्वरी, चलबलपुर, शकतोडिया, दामागोडिया, देवीपुर आदि इलाकों के भारी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा जन-साधारण लोग आए। सर्व धर्म सौहार्द का के बहुत ही बड़ा मेला पैनोरमा पार्क में देखने को मिला ।

नर ही नारायण, इन्सान में अल्लाह- लक्ष्मी नारायण मीणा

नर ही नारायण है, और इन्सान में अल्लाह, नारायण और इंसाअल्लाह में कोई फर्क नहीं, हिन्दू हो या मुस्लिम सभी मनुष्य में एक ही प्राण है, उक्त बातें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा ने बुधवार को कुल्टी थाना अंतर्गत आर जी पार्टी तथा चौरंगी ओ पी द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह के दौरान पैनोरमा पार्क प्रांगन में सभा को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने कहा कि दूसरों को सुधारना या उपदेश देना बहुत ही आसान है, किन्तु खुद को सुधारना बहुत कठिन कार्य है| जरुरत है आप पहले खुद को बदले तभी समाज में बदलाव आएगी, ऊंच-नीच भेद-भाव, छोड़ा-बड़ा हमें समाज की मुख्य धारा से वंचित कर देती है| कोई शक्ति तो है चाहे अल्लाह कहे या भागवान, पशु पक्षी धन संचय नहीं करता इसके बावजूद वो भूखा नहीं रहता है, किन्तु मनुष्य पूरा जीवन धन संचय के भाग दौड़ में व्यस्त रहते हुए भी भूखा है|

विधायक उज्जल चटर्जी ने कि सराहना

सभा को संबोधित करते हुए कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कोमिश्नरेट समेत चोरंगी ओ पी प्रभारी मोइनुल हक की कार्यों की प्रसंसा करते कहा कि आज पुलिस सामाजिक कार्यों में सम्मिलित होकर जन सेवा भी कर रही है, समाज के भीतर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए जन कल्याण में अग्रिणी रहने की आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट मिसाल कायम कर रही है, बीते दिनों में पुलिस द्वरा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम से आज जनता और पुलिस में मैत्री कायम हुई है|

कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे

महा कंबल वितरण समारोह में उपस्थित लोग

कार्यक्रम में मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीपी(एसबी) कुमार गौतम,ए सी पी ( वेस्ट) अग्निश्वर चौधरी, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी, आसनसोल नगर निगम उप मेयर तबस्सुम आरा, मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही प्रभारी कृष्णेंदु मंडल,सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल, सकतोडिया फाड़ी प्रभारी संजीत दे,कल्याणेश्वरी आई सी प्रभारी तपोश कुमार मंडल, एएसआई आर के सिंह, प्रीति मुकुल रॉय, समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित थे| सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीपप्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2017 by Guljar Khan