Site icon Monday Morning News Network

नगर परिषद अध्यक्षा लतिका मुर्मू से मिले अधिवक्ता संघ के सदस्य पूरे शहर को सैनिटाइज करने की रखी मांग

मधुपुर 21 जुलाई को वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सभी जगह भय का माहौल बना हुआ है, ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मधुपुर अधिवक्ता संघ की ओर से नगरपरिषद चेयरमैन से संपर्क कर संघ परिसर को सेनेटाइज करने को कहा गया, नगरपरिषद स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अग्निशमन वाहन के सहयोग से पूरे अधिवक्ता संघ परिसर को सेनेटाइज कर दवा का छिड़काव कराया गया।

पिछले दिनों मधुपुर में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद सभी लोग सहमें हुए है, ऐसे में सबों को साफ-सफाई के साथ एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

मधुपुर नगरपरिषद समय-समय पर इसी तरह सफाई के साथ दवा का छिड़काव करते रहे जिससे अधिवक्ताओं के साथ आमजनों को भी राहत मिल सके। मौके पर मधुपुर अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी सहित सदस्यगण उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 21st, 2020 by Ram Jha