चौपारण प्रखण्ड के बिगहा बाजार स्थित महंत फलाहारी बाबा के परम सान्निध्य में तथा विद्वान डॉ० चक्रपाणि महाराज के निर्देशन में बिगहा बाजार स्थित राजागढ परिसर में हनुमत सेवा संस्था द्वारा नौ दिवसीय महायज्ञ समारोह वर्ष 2022 में 8 फरवरी से प्रस्तावित हैं। नौ दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह द्वितीय हनुमत महायज्ञ वार्षिकोत्सव को लेकर तेरह दिसंबर दिन सोमवार को ध्वजारोहण झंडात्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा।
इस अवसर पर आनंद चंद्रवंशी, राहुल, मनीष, विजय, सिवेश, संतोष, प्रेम सहित हनुमत सेवा संस्थाके सभी सदस्य उपस्थित थे।
Last updated: दिसम्बर 12th, 2021 by