Site icon Monday Morning News Network

26 फरवरी को प्रस्तावित मिल्ली कन्वेंशन एदारा ए शरिया की सफ़लता को लेकर बैठक

लोयाबाद एदारा ए शरिया झारखण्ड द्वारा धनबाद टाउन हॉल में 26 फरवरी को प्रस्तावित मिल्ली कन्वेंशन एदारा ए शरिया की सफ़लता को लेकर लोयाबाद में एक बैठक आयोजित कर लोगों को भाग लेने की अपील की गई।


बैठक में एदारा शरिया झारखंड के अध्यक्ष मास्टर नूरुल,आएंन, कन्वेनर शाहिद कमर, मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद सदर इम्तियाज अहमद,महा मंत्री असलम मंसूरी मुख्य रूप से शामिल थे।

अध्यक्ष नूरायन ने कहा कि,यह एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई है। एदारा ए शरिया इस सेमिनार में धनबाद जिला के तमाम अल्पसंख्यक लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी चाहता है। उन्होंने ने कहा कि इस सेमिनार में कई मुद्दे पर चर्चा होगी, लेकिन खास बात यह है कि झारखण्ड में अल्पसंख्यक का एक अपना यूनिवर्सिटी बनाना है, जिसमें सभी विषयों की पढ़ाई होगी। सभी जाती और सभी धर्म के लोग इस यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे। सभी का साथ का जरूरत है।


बैठक में मास्टर नूर ऐन मास्टर शाहिद क़मर सदर इम्तियाज़ अहमद सेक्रेटरी असलम मंसूरी मुफ़्ती रिज़वान कारी जहाँगीर इम्तियाज नजमी आजाद अंसारी टिंकू अंसारी गुड्डू अंसारी फिरोज अंसारी गुलाम जिलानी नईमुद्दीन अय्यूबी सहित दर्जनों लोग मौजद थे।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2022 by Pappu Ahmad