Site icon Monday Morning News Network

सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की बैठक में धुमधाम से पूजा सफल बनाने व विसर्जन में सावधानी का निर्णय

लोयाबाद सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की बैठक कोलियरी प्रांगण में सोमवार को संपन्न हुई जिसमें उपस्थित लोगों के सुझाव व विचार के बाद पुरानी कमिटी को ही इस वर्ष के लिए भी सर्वसम्मति से पुनः अधिकृत कर पूजा संम्पन्न कराने की जिम्मेवारी दी गई।

पूजा कमिटी के सचिव बिजेन्द्र पासवान द्वारा पिछले वर्ष का आय व्यय का व्याैरा प्रस्तुत किया गया।

अंत में सभी ने धुमधाम से पूजा सफल बनाने का निर्णय लिया साथ ही मुर्ति विर्सजन के समय विशेष सर्तकता बरतने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता पीओ एके सिंह व संचालन शंकर केशरी ने की।

मौके पर जयप्रकाश पाण्डेय, सोहन महतो, रमेश सिंह, मानस चटर्जी ,हरिकेष यादव, एसएस प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद, बालेश्वर पाठक, राजेन्द्र पासवान, मनोज मुखिया , राजू नोनिया, सुरेश यादव,  पुतुल झा , अनवर मुखिया , सोमेन घोष,  सदेश चौहान,  कारू गुप्ता,  शक्ति गोप , राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 29th, 2019 by Pappu Ahmad