पांडवेश्वर । निजी सुरक्षा कर्मियों की बैठक खुट्टाडीह कोलियरीं स्थित जागो बंगला पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव राजेश राय की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें खुट्टाडीह कोलियरीं ,सुकबाज़ार ,श्यामला ,रामनगर ,केन्द्रा ,छतीसगण्डा आदि जगहों के सुरक्षा कर्मी उपस्थित हुए।
बैठक में पांडवेश्वर क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने अपनी बुनियादी सुविधाओं समय पर वेतन भुगतान जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा किया ,और ममता बनर्जी की तीसरी बार सरकार बनने पर सरकार के साथ रहते हुए अपने विधायक हरेराम सिंह और नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को अपनी समस्या को अवगत कराने के लिये उनको मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाओं को दिलाने की दिशा में सहयोग करने की बात कही ।
बैठक में रिंटू भट्टाचार्य,श्याम रुईदास, मनोज राय , रथिन घोष , टीएमसी के युवा नेता ओमप्रकाश पासवान, राहुल सिंह, एमडी नसीम अंसारी , टिंकू नोनिया समेत कुल 50 सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे ।