Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा को लेकर गोमो हरिहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

गोमो। दुर्गापूजा के मद्देनजर हरिहरपुर थाना परिसर में तोपचांची अंचल पुलिस निरीक्षक राम प्यारे राम की अध्यक्षता में शनिवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से आये मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

इस दौरान तोपचांची थाना इंस्पेक्टर राम प्यारे राम ने कहा कि दुर्गापूजा में सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। मास्क पहनना, आपसी 6 फिट दूरी का पालन करेंगे, पूजा पंडाल /मंडप में उपस्थित सभी लोग कोविड 19 निर्देशों का पूर्णतः पालन करेंगे, मूर्ति के आसपास जाने की इजाजत नहीं होगी बाकी क्षेत्र खुला रहेगा, तथा 4 फिट से कम ऊँची मूर्ति होगी, कोई मेला नहीं लगेगा, कोई उद्घोषणा नहीं होगी, पंडाल के आसपास कोई खाने पीने की स्टोल नहीं लगेगी। किसी भी हालत में पंडाल के अंदर एक समय में सात लोगों से ज्यादा नहीं होगें।

विषर्जन में भी जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करना होगा। कोई संगीत या मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा। प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा। रावण का पुतला का दहन नहीं होगा।

मौक़े पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी अगनु भगत, परसुराम महतो, अरशद अली, पप्पू मेहता, आवत हयात, लोकनाथ, चिंतामणि साव, मनिरुद्दीन अंसारी, बैजनाथ महतो, मेजुद्दीन अंसारी, जगरनाथ महतो, धीरज कुमार, रवि सिंह, सखावत अंसारी, सीताराम दास, प्रेम चंद महतो, श्रीकांत मंडल, सूर्य प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 10th, 2020 by Nazruddin Ansari