Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ थाना  में होली मिलन समारोह को लेकर शांति समिति की बैठक

बोर्रागढ़ थाना  में होली मिलन समारोह को लेकर शांति समिति कि बैठक हुई जिसमें कि मुख्य रूप से झरिया थाना प्रभारी डॉ० प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित हुए।

इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि होली सभी वर्ग के लिए विशेष पर्व हैं और हमसबको इस पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए और विषम परिस्थिति में भी किसी भी प्रकार का कोई सामाजिक नुकसान ना हो। उन्होंने समाज के सभी वर्ग को आश्वस्त किये कि यह भाईचारे का पर्व सब लोग मिलजुल कर मनाये जिससे कि समाज में एक अच्छा सन्देश जाए।

उन्होंने युवा वर्ग को भी अपनी सुझाव देते हुए कहा कि युवा वर्ग आगे आये और समाज के लिए कुछ अच्छा करें, और हमारी पुलिस आप सबके लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने कह कि हमारे क्षेत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी व गुटबाजी नहीं चलेगी, होली को लेकर सरकार कि ओर से जो भी दिशा निर्देश आई हैं उसका अक्षरतः पालन हमारी पुलिस टीम अवश्य करेगी अपनी बातों में उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्ग होली व साबेबारात एक साथ खुशी पूर्वक मनाये जिससे कि समाज में एक मिसाल पेश हो ।

इस मौके पर शांति समिति के कई विशिष्ट लोग मौजूद थे, सबने अपनी बातें रक्खी, शांति समिति कि ओर से, नीलू देवी, शशि सिंह, आजाद सिंह, गुड्डू पाशा, श्रीकांत कुमार, मनोज सिंह, अनिल सिंह, मौजूद थे।

Last updated: मार्च 24th, 2021 by Arun Kumar