Site icon Monday Morning News Network

बिहार विधानसभा एवं दुमका उप चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव एवं दुमका उप चुनाव को देखते हुए, विधि-व्यवस्था संबंधी बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ संपन्न हुई ।

बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाके पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि चेकनाका और एलसीटी घाटों पर सीसीटीवी लगाकर निगरानी रखा जाएगा ।

उपायुक्त यादव ने उत्पाद विभाग को बिहार सीमा से सटे 10 किलोमीटर दूरी तक में अवस्थित शराब दुकानों में सीसीटीवी स्थापित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त यादव ने कहा कि चेकपोस्ट से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की चेकिंग की जाएगी, तथा 24 घंटे सहस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही बिहार से आने एवं जाने वाले हर नाव एवं बड़े जहाजों को निरंतर जाँच करने का निर्देश दिया। उपायुक्त यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा और चुनाव में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा।


साहेबगंज से संजय कुमार धीरज 

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by News Desk Dhanbad