सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सरस्वती पूजा कमिटी को आयोजन, विधी व्यवस्था,शान्ति व्यवस्था एवं कोविड गाईड लाइन को लेकर सोमवार को रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल के8 अगुवाई में बैठक की गई।
फांड़ी प्रभारी ने सभी पूजा कमिटी की सचिव एवं अध्यक्ष को कोविड गाइडलाइन एवं शांति व्यवस्था बनाते हुए पूजा मनाने की अपील की। खास कर पूजा पंडालो में सेनिटाइजर और मास्क को आवश्यक बताया गया, जबकि डीजे और शराब पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। फांड़ी प्रभारी ने आवस्यक होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही। मौके पर एएसआई रंजीत मंडल समेत पूजा कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे।
Last updated: जनवरी 31st, 2022 by