Site icon Monday Morning News Network

संसदीय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में बैठक, अग्निमित्र पाल ने कहा हम एक भी कार्यकर्ताओं पर जुलुम बर्दाश्त नहीं करेंगे

रानीगंज। आगामी 12 अप्रैल को होने वाली आसनसोल संसदीय चुनाव को लेकर आज बीजेपी की ओर से बीजेपी मंडल कार्यालय में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र एवं पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को लेकर एक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिला अध्यक्ष दिलीप दे प्रार्थी अग्नि मित्रपाल पूर्व विधायक एवं मेयर जितेंद्र तिवारी, निर्मल कर्मकार, क्रिस्केंडु मुखर्जी पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महत्त्व तो विधायक लखन घुरुई।

यह कर्मी सम्मेलन काबिल गहमागहमी के बीच हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं की ओर से या आरोप लगाया गया कि विधानसभा चुनाव के पश्चात जो इस स्थिति पश्चिम बंगाल में बनी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से यातनाएं दी गई यह जगजाहिर हो चुका है लेकिन दुःख की बात है कि चुनाव के बाद केंद्रीय संगठन की ओर से सटीक कदम नहीं उठाया गया।

पिछले दिनों नगर निगम चुनाव के दरमियान जिस प्रकार से तृणमूल कॉंग्रेस ने लूटपाट की यह भी सामने है ऐसी स्थिति में आगामी दिनों होने वाली चुनाव में हम लोग की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय कार्यकर्ताओं को अमित अहमियत ना देने की भी प्रश्नों । हालांकि जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने सभी की ओर से कहा कि समय में परिवर्तन आई है। हम लोग आप सभी के साथ हैं। सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह लाने का प्रयास किया गया पत्रकारों से निजी तौर पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह पूरा विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के समर्थक में है केंद्रीय बल समय पर यहाँ चुनाव कराएगी सभी को सुरक्षा मिलेगा और काफी मतों से विजयी बीजेपी को होगी अग्निमित्र पाल ने कहा कि मैं इसी माटी की बेटी हूँ इसलिए ऐसे धमकियों से हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं हम लोग सब साथ हैं मैं भरोसा दिलाता हूँ कि एक भी कार्यकर्ताओं पर जुलुम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Last updated: मार्च 22nd, 2022 by Raniganj correspondent