Site icon Monday Morning News Network

मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद जिला अंतर्गत धर्मशाला में हुई बैठक

दिनांक 25 जनवरी 2022 मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद जिला अंतर्गत झरिया विधानसभा डिगवाडीह राम परिखा धर्मशाला में एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता मदन राम ने किया तथा संचालन समरेंद्र पासवान ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिलाल खान तथा विशिष्ट अतिथि मुद्रिका पासवान जीत थे बैठक में निर्णय लिया गया, कि धनबाद जिला में मगही भोजपुरी मैथिली बांग्ला भाषा को झारखंड सरकार द्वारा सूची में रखे जाने परमुख्यमंत्री जी को मंच के द्वारा बधाई दिया गया एवं इस सूची का विरोध करने वाले लोगों पर विरोध करते हुए बात रखा गया की पुनः इस से मंच का विशाल बैठक 6 फरवरी दिन रविवार को एवं दिनांक 13 फरवरी दिन रविवार को एक विशाल कैंडल मार्च डिगवाडीह गणेश मैदान से जोरापोखर शहीद शशिकांत पांडे चौक तक निकाला जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे जितेंद्र पासवान, दिनेश यादव, मनन यादव, भगवानदास साने, रहमत शशि भूषण पासवान राम, आशीष चौहान, सोमनाथ चटर्जी, रंजीत दे सुनील कुमार चंद्रवंशी, अर्जुन राम गौतम, हरि विनोद यादव, रमेश पासवान, डब्लू अंसारी, दिनेश कुमार, मुरमू नजीर आलम शिव कुमार दुसाद आदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 25th, 2022 by Arun Kumar