Site icon Monday Morning News Network

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता अभियान की शुरूआत

धनबाद,कतरास: धनबाद एसएसपी की पत्नी डॉ० आस्था रमन 8 मार्च को कतरास में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर फ्लैग दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरूआत करेगी।आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाइन एनजीओ के द्वारा देश के 326 सेंटर पर मासिक धर्म की समस्याओं और उनके निदान हेतु जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम की शुरुवात नाइन एनजीओ के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार मुम्बई में करेंगे उक्त जानकारी डॉ० नेहा प्रियदर्शिनी ने अपने आवास रानी बाजार कतरास पर दी।

नाइन एनजीओ के इस अभियान में कतरास भी जुड़ेगा

डॉ० नेहा प्रियदर्शिनी ने बताया कि नाइन एनजीओ के इस अभियान में कतरास भी जुड़ेगा और उस दिन कृष्णा मातृ सदन से एक पैदल मार्च सूर्य मंदिर तक जाएगी। इस अभियान की शुरुआत डॉ० आस्था रमन फ्लैग दिखा कर करेंगी। इस अवसर पर महिलाओं को एक पैकेट भी वितरण किया जाएगा जिसमें सेनिटरी पैड, एल्बेंडाजोल की गोली, आयरन की गोली दी जाएगी।

डॉ० आस्था ने बताया कि इस अभियान में मारवाड़ी महिला समिति, जागो सामाजिक संस्था, सात्विक आईभीएफ, ऐश्वर्या चैरिटेबल ट्रस्ट सहित कई अन्य संस्था भी सहभागी रहेंगे।

इस अवसर पर डॉ० शिवानी झा, बिजी रॉय, डॉ० बीएन चौधरी, विजय झा, राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, दीपक अग्रवाल, मनीषा मीनू, दीपू अग्रवाल, डॉ० धीरज चौधरी, प्रियंका चौधरी, संजू बास्क, सोनाली चक्रवर्ती, राखी चौधरी, देवेन तिवारी, सुशीला शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 6th, 2019 by Pappu Ahmad