Site icon Monday Morning News Network

चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयोजन में चैंबर के सभागार में मिलन समारोह का आयोजन

रानीगंज। सिटीजन फोरम रानीगंज एवं रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अंजुमन इमाद ए वाहिम, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयोजन में चैंबर के सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी बांग्ला उर्दू सभी भाषाओं पर आधारित गीत संगीत का परिवर्तन हुआ। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि सिटीजन फोरम की ओर से यह पहल काफी सुंदर है। आज यहाँ के इस कार्यक्रम को देखकर लगता है कि यह स्थल एक मिनी भारतवर्ष में परिवर्तित हो गई है।

पूरे दुनिया में आज भाईचारा बनाए रखने की जरूरत पड़ गई है। ऐसे समय में यहाँ से निकलने वाली संवाद एक प्रेरणा देगी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता रही है यहाँ सभी धर्म जाति के लोग मिलजुलकर रहने में विश्वास रखती है। वैसे भी रानीगंज का एक ऐतिहासिक महत्त्व रहा है यहाँ मैंने देखा है सभी धर्म के लोग एक दूसरे से मिलकर चलने में विश्वास रखती है। मोहम्मद नदीम सवानी ने कहा कि जिस प्रकार से आज सभी धर्म के लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी इसमें सम्मिलित की गई है यह तारीफ योग है यह परंपरा चलनी चाहिए।

इस अवसर पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियाँ गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी की ओर से बलजीत सिंह बग्गा, पार्षद शहजादा खान, सामाजिक कार्यकर्ता आरपी खेतान सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंघानिया प्रमुख उपस्थित थे। अध्यक्ष सिटीजन फोरम डॉक्टर रामदुलाल बसु ने सभी अतिथियों का स्वागत कीजिए एवं कहा कि आज किस रूप से पर चढ़कर सभी ने हिस्सा लिया इसके लिए मैं दिल से सभी का अभिनंदन करता हूँ।

Last updated: मई 9th, 2022 by Raniganj correspondent