Site icon Monday Morning News Network

दवा व्यवसाई की तलवार घोंप कर हत्या, बेटे को भी किया घायल, हत्यारा पड़ोसी

मधुपुर-शहर के पनाहकोला मोहल्ला में शुक्रवार 27 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे दवा व्यवसाई उमेश चंद्र मिश्रा की तलवार घोप कर हत्या कर दी गई। इस वारदात में दवा व्यवसाई का पुत्र ज्ञानेश मिश्रा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद समेत अनुमंडल के तमाम पदाधिकारी व पुलिस दवा व्यवसाई के घर पहुँचे और घटना की जानकारी लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमेश चंद्र मिश्रा के पड़ोस के ही इकबाल अंसारी के 16 वर्षीय पुत्र ने तलवार से उनकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में आए उनके बेटे ज्ञानेश मिश्रा पर भी तलवार से हमला किया और वह गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस को दवा व्यवसाई के घर से एक तलवार मिला जो आरोपित युवक छोड़कर भागा था। बताया जाता है कि भागने के दौरान आरोपी युवक से घर के महिलाओं के साथ भी हाथापाई हुई। गंभीर हालत में जख्मी युवक ज्ञानेश मिश्रा की प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु देवघर अस्पताल रेफर कर दिया है।

इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवसाई के शव को अस्पताल के पास रख दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

मधुपुर-दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में शहर के डालमियाँ कूप के समक्ष आक्रोशित लोगों ने शव रख कर काफी विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार रात आठ बजे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद विरोध समाप्त हुआ।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके माँ और बहन को हिरासत में लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि यह घटना अपराध से जुड़ा है, अपराधी जहाँ भी छिपा होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है, सीमावर्ती थाना क्षेत्र को एलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने व्यवसाई के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

इस मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष का कोई बयान सामने नहीं आया है।,पुलिस बता रही चोरी के लिए हत्या

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पड़ोस के इकबाल अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र हिमायू घर लूटने की नियत से दोपहर करीब दो बजे दीवार फांद कर घर के अंदर आया और घर के अलमीरा के चाभी व्यवसायी से मांग किया । जिसका विरोध उमेश मिश्रा ने किया तो उसे तलवार घोंप दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनके बीच बचाव करने गए उनके पुत्र ज्ञानेश को भी तलवार घोंपने का प्रयास किया , मगर तलवार नाभि के नीचे लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हालांकि पुलिस ने इसे चोरी के लिए हत्या का मामला बताया है लेकिन आरोपी को पीड़ित का पड़ोसी भी बताया जा रहा है एवं आरोपी को नाबालिग भी । साथ ही घटना दिन के करीब 2 बजे की है। दिन के उजाले में एक नाबालिग पड़ोसी तलवार लेकर घर लूटने जाएगा , इस बात को लोग पचा नहीं पा रहे हैं।

आरोपी की धर -पकड़ के लिए पुलिस कई जगह छापामारी कर रही है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों का सटीक पता चल पाएगा।

वीडियो देखें

अपडेट

दवा व्यवसायी हत्या कांड का आरोपी हिमायु उर्फ हीमैन धनबाद से गिरफ्तार, यह थी हत्या की वजह

Last updated: दिसम्बर 28th, 2019 by Ram Jha