Site icon Monday Morning News Network

मेडिसिन प्वाइंट के मालिक राकेश रंजन ने अपार्टमेंट से कूदकर की आत्महत्या, रेमडेसिविर कालाबाजारी में आया था नाम

रांची। दवा दुकान “मेडिसिन प्वाइंट” के संचालक राकेश रंजन ने रविवार की अहले सुबह अपार्टमेंट से कूदकर की आत्महत्या कर ली है, अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राकेश रंजन के आत्महत्या के पीछे की वजह क्या है. पुलिस छानबीन कर रही है. राकेश रंजन का नाम रेमडेसिविर कालाबाजारी में आया था. वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के मंगलम इंक्लेव नामक अपार्टमेंट में रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया है।

अरगोड़ा थाना के प्रभारी ने बताया कि राकेश रंजन ने अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है, अपार्टमेंट तीन तल्ला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या करने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पायी है।

Last updated: मार्च 20th, 2022 by Arun Kumar