Site icon Monday Morning News Network

मेडिकल छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया

सफाई करते मेडिकल के छात्र

दुर्गापुर -काकसा के मौलानदीघी स्थित सनाका एडूकेशनल ट्रस्टस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस की ओर से शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत मेडिकल छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कॉलेज के विभिन्न यूनिटों में पढ़ रहे छात्रों ने इलाके में जागरूकता रैली निकाली एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान के पहले कॉलेज सभागार में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर एनआईंटी के प्रोफेसर डॉ० विष्णुपद मुखोपाध्याय, सीईएमआरआई के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर पीके चटर्जी, दीपक कुमार बनर्जी आदि उपस्थित थे। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता ही स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। विदेशों में स्वच्छता के प्रति हर नागरिक सचेत है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर क्षेत्र में सफाई अभियान किया जा रहा है। संस्थान के छात्रों द्वारा भी सफाई अभियान शुरू किया गया है स्वच्छता अभियान पहले अपने घर से शुरू की जाती है ।स्वच्छता के लिए समाज के हर नागरिक को जागरूक होना होगा। मौके पर संस्थान के चेयरमैन एसपी दत्ता, श्रीजीत कुमार मुखर्जी, श्री रामकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार सुर, डीके चट्टोपाध्याय, शुभ्रा मंडल, चयनिका राय, सीओ इंद्रनील मलिक ने सफल भूमिका निभाई।

Last updated: अप्रैल 13th, 2018 by Durgapur Correspondent