Site icon Monday Morning News Network

मेडिकल स्टोर के मालिक सरदार अवतार सिंह ने पुलिस व पत्रकारों के बीच मास्क का वितरण किया

लोयाबाद के अवतार मेडिकल के मालिक सरदार अवतार सिंह मंगलवार को पुलिस व पत्रकारों के बीच मास्क का वितरण किया।

अवतार ने लोयाबाद थाना जाकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध कराया, साथ लोयाबाद के सभी पत्रकारों को अपने प्रतिष्ठान पर मास्क देकर कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप पुलिस एवं पत्रकार अपना दायित्वों को निभाने में संकोच नहीं करते हैं और हमें बैठे बिठाए पुलिस से सुरक्षा व पत्रकारों से देश दुनिया की खबरें मुहैया हो जाती है।

मौके पर पत्रकार खुर्शीद अकरम, कुणाल चौरसिया, पिंटू राउत रतनेश पांडेय गुलाम अरशद पप्पू अहमद, जमीर अंसारी विश्वजीत चटर्जी आदि शामिल थे।

Last updated: जून 30th, 2020 by Pappu Ahmad