Site icon Monday Morning News Network

अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में चिकित्सा शुरू , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया था उद्घाटन

रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड के व रानीगंज के तिवारी पाड़ा में अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आज से चिकित्सा शुरू की गई। दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। आज से इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा की शुरूआत की गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया मुख्य अतिथि ,ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र को बनाने के लिए इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य दफ्तर से जुड़े तमाम लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया।साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं पूर्णशशि राय ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने आसनसोल नगर निगम के विकास के लिए काम किया है वह अतुलनीय है।

उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा समस्त निगम इलाके में सड़क निकासी पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया गया है।पूर्णशशि राय, दिब्येंदु भगत, अर्जुन उपाध्याय, श्याम उपाध्याय, अर्पित उपाध्याय, संतोष सिंह, सदन कुमार सिंह, सागर मुखर्जी, डॉ० मांझी सहित मडिकल सी व मो० अफसर और मेडिकल टीम भी उपस्थित थी।

Last updated: जनवरी 11th, 2021 by Raniganj correspondent