Site icon Monday Morning News Network

बंगाल झारखंड सीमा पर मेडिकल टीम नदारद , कोरोना संदिग्ध की पहचान हुई मुश्किल

राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की आदेश मिलते ही यूं तो आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने डीबुडीह चेकपोस्ट राजमार्ग संख्या-2 पर 24 घंटे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन मंगलवार को सुबह से ही आसनसोल नगर निगम हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम एवं मेडिकल स्टाफ नदारद रही ।

सोमवार को राज्य में प्रवेश करने वाले सैकड़ों मालवाहक के चालक और अन्य इमरजेंसी वाहनों को बिना जाँच के ही छोड़ दिया गया था । पूरे प्रकरण में राज्य सरकार के शख्त निर्देश के बाद भी बॉर्डर पर उसका नीतिगत पालन नहीं किया जा रहा है।

विगत चार दिनों से बॉर्डर पर तैनात मेडिकल सेवा की टीम निरंतर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर यहाँ कार्य करते देखे जा रहे थे। ऐसे में बॉर्डर से अचानक उनका गायब हो जाना बड़ी लापरवाही को दर्शाती है।

दूसरी ओर मैथन डैम चेक नाका पर तैनात पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नियुक्त आशा कर्मी भी मंगलवार को नदारद रही।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने इस संदर्भ में कुछ नहीं बताया हालांकि कुछ पुलिस वालों ने बताया कि डीबुडीह चेकपोस्ट पर 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती होनी चाहिए। जिससे असेंशियल प्रोडक्ट लेकर आने वाले वाहन चालकों के भी ऑन द स्पॉट जाँच हो सके।

Last updated: मार्च 24th, 2020 by Guljar Khan