Site icon Monday Morning News Network

गोविंदपुर -साहेबगंज रोड पर 170 से ज्यादा वाहनों की मापी गई गति, 18 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई एमवी एक्ट में कार्यवाही

पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी लगातार दुर्घटना संभावित क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट एवं इन दिनों एक ही स्थानों पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर रहें है तथा सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चला रहे है।

इसी कड़ी में आज गोविंदपुर साहेबगंज रोड पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा राजेश कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी राजेश्वर वर्मा, ट्रैफिक सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद, ट्रैफिक ए.एस.आई अशोक यादव एवं जिला परिवहन (डी.पी.आई.यू) के सदस्य पुष्कर कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।

अभियान में 170 से ज्यादा वाहनों की गति मापी गई। कुल 18 वाहनों को सड़क मार्ग पर निर्धारित अधिकतम 65 किलोमीटर की गति सीमा के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इनके विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अनुसार कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह सड़क बेहद संवेदनशील माना जाता है। पिछले सप्ताह तेज गति और लापरवाही ने कारण कई लोगों की जानें इस सड़क पर गई है।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2020 by Arun Kumar