Site icon Monday Morning News Network

राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पुण्य तिथि पर याद किए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं अन्य

पुण्य तिथि पर याद किए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला के निर्देशानुसार पूर्व मंत्री राज पलिवार के शेखपूरा स्थित आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।इस समारोह में मुख्य रूप से जिला के द्वारा नियुक्त प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता के अगुवाई में ये समर्पण दिवस मनाया गया।मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे युगद्रष्टा थे,जिन्होंने देश को एक ऐसी विचारधारा देने का काम किया है,जिसका मूल उद्देश्य सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करना हो। पंडित जी ने देश को एकात्म मानव दर्शन दिया जिसमें व्यक्ति से हम शिष्ट तक सभी का हित समाहित हो।

नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने कहा कि पंडित जी का मानना था कि जब तक हम समाज से गरीब से गरीब व्यक्तित्व विकास नहीं पहुँचाते उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ कर देश की प्रगति में सहभागी नहीं बनाते तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।मौके पर ओम प्रकाश सिंह,महामंत्री गोपी बर्मन और अमर शर्मा,उपाध्यक्ष पप्पू पांड़े,सत्यनारायण रवानी,विनोद प्रसाद,गोपाल मोदी,राकेश चंद्र राय,विवेक बथवाल,अमित चक्रवर्ती,संजय पाठक,गुड्डू दुबे,आंनद गुप्ता,प्रह्लाद दास, संतोष शर्मा,अशोक गोंड़, श्याम कुमार द्रीवेदी,मंगल यादव,बिनु यादव,सूरज सोलंकी,किशन मुरारी,अंकित गुप्ता,सूरज कुमार,प्रमोद शर्मा,विक्रम यादव,नेपाल दे,राजेश साव, विवेक पांड़े,सत्यप्रकाश,रमेश दास, राकेश चन्द्र राय, संतोष भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

अनुमंडल के करों प्रखंड अंतर्गत बदिया पंचायत भवन में मुखिया सलोनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें प्रखंड समन्वय मोहन मेहरा एवं ट्रेनर समीर मंडल उपस्थित थे उन्होंने बैठक में उपस्थित राजमिस्त्री से कहा कि यह प्रशिक्षण दिनांक 11 फरवरी से 20 फरवरी तक बदिया के ही पंचायत भवन में राजमिस्त्री यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।इस प्रशिक्षण के बाद 4 दिन थ्योरी की जानकारी के साथ-साथ 4 दिन प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले राजमिस्त्री को प्रतिदिन 267/ रुपया के हिसाब से कुल 2670 /रुपए बैंक खाते में भेजा जाएगा साथ ही प्रशिक्षित राजमिस्त्री को सरकार द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ताकि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ-साथ अन्य कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण सुचारु रूप से कर सकेंगे। इसमें भाग लेने वाले मिस्त्री एवं पंचायत के गणमान्य लोगों में लल्लन राय, नसीरुद्दीन अंसारी, अयूब अंसारी ,मोबिन अंसारी ,उस्मान अंसारी ,समसुल अंसारी, अशरफ अंसारी, आशिक अंसारी ,सलीम अंसारी, सनाउल मियां, मनीर अंसारी इत्यदि लोग मौजूद थे।

उत्कर्मित मध्य विद्यालय भैरवा में प्रबंध समिति का पुनर्गठन

उत्कर्मित मध्य विद्यालय भैरवा में प्रबंध समिति का पुनर्गठन सोमवार को वार्ड पार्षद राजेश आनंद के अध्यक्षता में आम सभा की एक बैठक हुई । इस बैठक में प्रधानाध्यापक इनायत अली पर्यवेक्षक पुरुषोत्तम सिंह एवं मनोज कुमार सिंह की देख-रेख में चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ। कोटिवार छात्र संख्या के आधार पर 6 महिलायेंं एवं छह पुरुष सदस्यों का चयन हुआ चयनित सदस्यों में अध्यक्ष सीताराम रजवार एवं उपाध्यक्ष रेखा देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया ।

ताइक्वांडो क्लब में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन

मधुपुर ताइक्वांडो क्लब में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन पीएच मिशन भेड़वा में किया गया।जिसमें कुल 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।मधुपुर ताइक्वांडो क्लब के कोच दीपक मैसी,दीपक यादव, अजय सोरेन, कुणाल गुप्ता, एवं टीम मैनेजर मार्टिना मैसी की उपस्थिति में बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा ली गई।ये ग्रेडिंग में जहाँ येलो बेल्ट में प्रथम साक्षी कुमारी, द्वितीय सत्यम कुमार और तृतीया मो० अलकमा, शैलेश दीप,रूपम कुमारी रही, ग्रीन बेल्ट में प्रथम अमन,द्वितीय रिद्धि कुमारी, तृतीय राधिका कुमारी, रोनक चौरसिया सुरुचि कुमारी राज मंडल अनु कुमारी रही। ग्रीन-1में प्रथम सौरभ, राज,द्वितीय समीर तृतीय मोहित कुमार रहे।वही ब्लू बेल्ट में फर्स्ट कुणाल कुमार प्रजापति,द्वितीय ज्ञान प्रभा,और तृतीय सनाया मैसी रही।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2020 by Ram Jha