Site icon Monday Morning News Network

जनता को भ्रमित करने वाला कानून सीएए एनआरसी और एनपीआर-मो०अरमान

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के नेतृत्व में रविवार को कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप देर संध्या सीएए एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध जन सभा का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्यरूप से उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान ने कहा जनता को भ्रमित करने वाला कानून सीएए एनआरसी और एनपीआर है, केंद्र सरकार अपनी गलत नितियों महगाई और बेरोजगारी पर पर्दा डालने के लिए देश की जनता को सीएए एनआरसी और एनपीआर में उलझा दिया है, फलस्वरूप सरकार की नितियों का विरोध करने वाले को आज देशद्रोही और गद्दार करार दिया जा रहा है ।

जिस जनता ने अच्छे दिन की उम्मीद पर भाजपा को वोट दिया था उसके लिए आज सबसे बुरा दिन आ चुका है, नमूना आसाम है, जहाँ की 14 लाख हिंदू भाई और 5 लाख मुस्लिम भाई को घुसपैठिया करार दे दिया गया है । गृह मंत्री अमित साह कहते है, एनआरसी हर हाल में लागू हो कर रहेगा, और प्रधानमत्री कहते है अभी एनआरसी का कोई भी रूपरेखा तैयार नहीं हुआ है । अब जनता किसकी बात पर भरोसा करे, मौके पर उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा राज्य की जनता को जबतक बंगाल में दीदी की सरकार है डरने की आवश्यकता नहीं, सांप्रदायिक भेदभाव से लिपटी भाजपा का बंगाल फतह का सपना कभी पूर्ण नहीं होगी।

उन्होंने कहा देश के शिक्षा संस्थानों को भाजपा नेताओं द्वारा बदनाम किया जा रहा है, महिलाओं पर अभद्र टिपण्णी और विरोधियों को देशद्रोही कहा जा रहा है ।

जनता को अपमानित करने वाली भाजपा पार्टी का विलुप्त होने का समय नजदीक आ चुकी है । मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महिला नेत्री जमुना समादर,सुभाष महजन, सुजीत दस्तीदार, रेखा मल्लिक, कार्तिक मल्लिक, जनार्दन सिंह, नरेश ठाकुर, गोविन्द प्रसाद, राज प्रसाद, आकाश नोनिया, सरोज मंडल,समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2020 by Guljar Khan