Site icon Monday Morning News Network

दो माह से वेतन नहीं मिलने पर मजदूरो का सब्र टुटा, किया घंटो प्रदर्शन

प्रदर्शन करते मजदुर

कल्याणेश्वरी । विगत तिन माह से निरंतर बिजली कटौती की समस्या झेल रहे यहाँ के औधोगिक क्षेत्र की तिन नामचीन फैक्ट्री मैथन अलॉयज, बीएम स्टील और सिटी सीमेंट के मजदूरों का आखिरकार शनीवार को सब्र का बांध टूटते ही संयुक्त रूप से सभी ने कल्याणेश्वरी स्थित डीवीसी 220 केवी सब-स्टेसन के मुख्य द्वार पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया तथा प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।

मामले को लेकर मैथन अलॉयज से मजदूरों की प्रतिनिधित्व कर रहे गौतम भादुड़ी ने कहा कि विगत तिन माह से डीवीसी प्रबंधन की ओर से 90% तक बिजली की कटौती किया जा रहा है । जिससे प्लांट का निरंतर उत्पादन में गिरावट हो रही है । फलस्वरूप कम नहीं होने के कारण फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों को वापस घर भेज दे रहें है । बीएम स्टील से पहुँचे मंसूर अली शेख ने कहा कि उत्पादन प्रभावित होने के कारण मजदूरों को दो माह से वेतन नहीं मिल पा रही है ।

अलबत्ता फैक्ट्री में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों को बिजली कटौती और वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी की नौबत आ गयी है । दूसरी और सिटी सीमेंट तथा सिटी स्टील की ओर से पहुँचे प्रदीप महतो और जेपी सिंह ने कहा कि सामने दुर्गा पूजा है, डीवीसी की ओर से निरंतर पॉवर कट किया जा रहा है, ऐसे में उत्पादन बाधित होने के कारण दो माह से वेतन भी नहीं मिल पा रही है, और अब बोनस पर भी ग्रहण लगती नज़र आ रही है । मैथन अलॉयज से आए तुहिन सरकार ने कहा कि कोई भी मजदूर राजनीतिक दल से नहीं आया है, सभी को यहाँ पेट की मज़बूरी खीच लायी है ।

मजदूर फैक्ट्री की उत्पादन ठप होने तथा वेतन नहीं मिलने से परेशान है । उन्होंने 48 घंटे के अन्दर डीवीसी से सुचारु रूप से बिजली बहाल करने का अल्टीमेटम दिया अन्यथा मजदूर वृहद् आन्दोलन को बाध्य होंगे ।। मामले को लेकर डीवीसी प्रबंधन ने कहा कि थर्मल पॉवर स्टेशन में कोल आपूर्ति बाधित होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है, साथ झारखण्ड सरकार पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया होने के कारण आर्थिक समस्या से प्रबंधान जूझ रही है ।।

Last updated: सितम्बर 15th, 2018 by Guljar Khan