Site icon Monday Morning News Network

चिरेका रेल कारखाना में पाँच सूत्री मांग को लेकर मजदूर यूनियन सीटू का धरना

चित्तरंजन। चित्तरंजन मजदूर यूनियन सीटू के आह्वान पर पाँच सूत्री मांगों के साथ शुक्रवार रेल बचाओ-देश बचाओ का नारा लगाते हुए हजारों श्रमिक एंव समर्थकों ने चित्तरंजन जीएम कार्यलय गेट के सामने 24 घंटे का सामूहिक धरना पर बैठ गये। पाँच सूत्री मांगों में 1. आधुनिक रेल इंजन 9000 और 12000 एचपी लोकोमोटिव के उत्पादन की मांग, 2. नए पेंशन योजना को योजना को बंद कर, पुराने पेंशन योजना को पुनःलागू करें।, 3. न्यू लेबर कंनून को हटाओ, 4. कॉरपोरेटाइजेशन बंद करो, 5. रेलवे स्कूल, अस्पताल, कॉलोनी कार्यालय, बिजली कार्यालय आदि बचाओ। उपरोक्त मांगो के साथ मजदूर यूनियन द्वारा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शनिवार सुबह 10 बजे तक 24 घंटे के लिए धरना पर बैठे है। साथ ही चित्तरंजन मजदूर संघ द्वारा प्रधानमंत्री को क्षेत्र के 6 हजार लोगों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देने के लिये सीटू के अखिल भारतीय सचिव सह पूर्व राज्यसभा सांसद तपन सेन को सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मंच पर तपन सेन (सीटू, अखिल भारतीय महासचिव सह पूर्व राज्यसेवा सांसद), शतरूप घोष (जन संगठन नेता), बंसो गोपाल चौधरी (पूर्व सांसद सह सीटू नेता), एम.एन. प्रसाद (AILRSA, अखिल भारतीय महासचिव) मौजूद थे। सभी ने सामूहिक धरणे में भाग लिया एंव अपने वक्तव्य से केंद्र सरकार एंव राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताते हुये जमकर कर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की एंव मौजूदा केंद्र की सरकार को पूँजीवादी सरकार बताया।

Last updated: सितम्बर 9th, 2022 by Guljar Khan