केन्दा पंचायत के छाताधौड़ा में हजरत सैयद मौलाना नूर मोहम्मद शाह (बूढ़ा बाबा पीर साहब) के मजार पर लगे मेले में श्राद्धलुओ की भीड़ उमड़ रही है। रात्रि में दूर-दराज से श्रद्धालु गाजे -बाजे के साथ चादर पोशी के लिये आ रहे है। मजार के आसपास कव्वाली और भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। गरीबों और कमजोरों को मेला में लोग भोजन कराकर पुण्य कमा रहे है। कुछ लोग पैसा भी दान कर रहे है। श्यामला ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य एमडी टिंकू ने गरीबों को भोजन कराते हुए बताया कि पीर बाबा के मजार पर सैकड़ों वर्षों से मेला लग रहा है और हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचायक यह मजार का मेला है।
हिंदुओ की भावना भी पीर बाबा के प्रति जुड़ी है और उनके तरफ से चादर पोशी के साथ देखरेख भी होती है। हिन्दू और मुस्लिमो के सहयोग से ही प्रत्येक वर्ष मजार पर मेले का आयोजन होता है।
Last updated: फ़रवरी 27th, 2019 by