Site icon Monday Morning News Network

देश में लॉक डाउन के दौरान गरीबों के लिए मशीहा बनी मेयर परिषद अभिजित घटक उन में बाटे खाध्य सामग्री

पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मेयर परिषद अभिजित घटक नेतृत्व में हर गरीब और असहाय लोगों के बीच चावल,दल,सब्जी खाना खिलाया गया।

उन्होंने ये भी कहा कि जबतक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी वो तब तक उनसे जो हो सकेगा वो गरीब और असहाय लोगों की प्रतिदिन खाना खिलाएंगे उनको ये सलाह भी दी गई।

वो देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने में सरकार की मदद करें साथ ही सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से वचने के लिए दिए गए निर्देश को भी पालन करें हम बतादें के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में लॉक डाउन का आदेश जारी किया था।

कोरोना संक्रमण को लेकर देश में बिगड़ते हालात को देखते राज्य की जनता से ये अपील कर रही है के वो भी कोरोना को पूरी तरह मात देने के लिए सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का समर्थन करें और उनके द्वारा दिए गए दिशा और निर्देश का पालन करें केंद्र और राज्य सरकार के इसी तर्ज को देखते हुये सोमवार को मेयर परिषद अभिजित घटक के कार्यकर्ताओं ने भी गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए सामने आई है ।

उनका मानना है के आज लॉक डाउन के करीबन छठा दिन है। इस छठा दिन जनता का क्या हाल है ये हम बाखूबी जानते है ।साथ ही गरीब और असहाय लोगों की जो स्थिति है उसको देखते हुये हमने ये कदम उठाया है।

उन्होंने ये भी कहा कि जबतक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी वो तब तक उनसे जो हो सकेगा वो गरीब और असहाय लोगों की मदद करेंगे साथ ही साथ अभिजित घटक ने अपने कार्यकर्ताओं को भी सरहाना की जो उनके कार्य मैं साथ दिये।

Last updated: मार्च 30th, 2020 by Rishi Gupta