Site icon Monday Morning News Network

हरीकृतन समारोह में पहुँचे मेयर विधान उपाध्याय

सालानपुर। आसनसोल नगर निगममेयर सह बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय बुधवार देर शाम सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर पंचायत कार्यालय के समीप काली मंदिर एवं उत्तरामपुर जीतपुर पंचायत के जोडबाड़ी हरिमंदिर में चल रहे अखण्ड हरि कीर्तन समारोह में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आयोजकों की प्रशंसा की।

इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, महिला तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अपर्णा राय समेत अन्य मौजूद थे। उपाध्याय ने समारोह को अच्छे से ऐसे ही प्रतिवर्ष करने के लिए आयोजकों को प्रोत्साहित किया।

Last updated: मई 5th, 2022 by Guljar Khan