Site icon Monday Morning News Network

कोलकाता हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा मेयर पर प्राथमिकी करे

मेयर जितेन्द्र तिवारी

आसनसोल -आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी पर कोलकाता उच्च न्यायलय द्वारा पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने से शिल्पांचल की राजनीतिक सरगर्मी एक-एक बढ़ गई है. कोलकाता हाई कोर्ट ने यह आदेश भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरुई द्वारा दायर याचिका के संज्ञान में दिया है. मालूम हो को विगत दिन राज्य में पंचायत चुनाव चल रहे थे और बीडीओ कार्यालय में नामांकन के दौरान बाधा पहुँचाने का आरोप लगाने के बाद दुर्गापुर महकमा कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी. जहाँ सात अप्रैल को भाजपा प्रार्थीयो द्वारा एक कैम्प बनाया गया था. उस दौरान दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घुरुई अपने प्रार्थी के साथ नामांकन के लिए जा रहे थे.

चाकू के हमले में लखन घुरुई हो गए थे घायल

आरोप है कि उसी दौरान तृणमूल समर्थित गुंडों ने कैम्प पर आक्रमण कर दिया और लखन घुरुई पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद लखन गोराई ने मेयर जितेन्द्र तिवारी तथा दुर्गापुर के कुछ पार्षदों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना और पुलिस आयुक्त को शिकायत की थी. परन्तु पुलस द्वारा सकारात्मक रवैया नहीं अपनाने के कारण श्री घुरुई अदालत का सहारा लिए. जिसपर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को मेयर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. एक तरफ भाजपा इसे अपनी जीत  मान रही  है तो दूसरी तरफ  मेयर जितेन्द्र तिवारी का कहना है कि मामला कोर्ट के आदेश का है और कानून अपना कार्य करेगी.

Last updated: जून 14th, 2018 by News Desk