Site icon Monday Morning News Network

मेयर ने कहा ईदी के रूप में आरिज मुझे दे दें

अपना वक्तव्य रखते मेयर जितेन्द्र तिवारी

वहमी ने किया मेयर का स्वागत

रानीगंज -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 89 स्थित अंजुमन इमदाद ए वहमी की ओर से बीते संध्या ईद के मौके पर एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी का स्वागत किया गया. वहीं अन्य कई संस्थाओं द्वारा भी मेयर को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों से मेयर श्री तिवारी का रूबरू कराया गया। वार्ड नंबर 89 के माकपा पार्षद आरिज जलेश द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई का अभाव, इस स्थान पर मौजूद लाइब्रेरी में सरकारी फंड प्राप्ति की मांग तथा लाइब्रेरी में वर्षों से विद्युत ना होने के कारण लाइब्रेरी में आने वाले लोगों की परेशानी से मेयर को अवगत कराया गया।

समस्याओं को जल्द होगा समाधान

मेयर ने इन समस्याओं को सुनकर कहा कि यह सारी समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएगी और इसे भी बेहतर किया जायेगा. अगर वार्ड नंबर 89 के पार्षद आरिज जलेश तृणमूल में आ जाए। उन्होंने कहा कि कार्य तो निगम द्वारा कराई जाएगी, लेकिन यदि आरिज जलेश टीएमसी में आ जाते हैं तो सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा भी उन्हें और अच्छे से मिल पाएगी और बहुमुखी विकास होगा। उन्होंने वार्ड के लोगों से ईद के मौके पर ईदी के रूप में “आरिज मुझे दे दे” कि मांग की। इस मौके पर बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने कहा कि समस्याओं से मुझे अवगत कराएं मैं समस्याओं हल करने के लिए नगर निगम के मेयर से बातचीत कर उसका समाधान करने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर पार्षद वसीम उल हक, मोईन खान के अलावा अंजुमन इमदाद ए वहमी की ओर से परवेज अख्तर, अधिवक्ता कमाल खान, आसनसोल नगर निगम के उर्दू अकादमी की अध्यक्षा सावरा खातून हिना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

Last updated: जून 20th, 2018 by Raniganj correspondent