Site icon Monday Morning News Network

यहाँ नहीं आता तो यहाँ की विशेषता के बारे में नहीं जान पाता -मेयर जितेंद्र तिवारी

बर्नपुर : बर्नपुर के छोटादिघारी में आयोजित हरि कीर्तन में शनिवार की शाम आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी बतौर अतिथि शामिल हुए। आयोजकों ने उन्हें सम्मानित किया, उन्हें अपनी बीच पाकर आयोजक भी उत्साहित हुए।

यहाँ नहीं आता तो यहाँ की विशेषता के बारे में नहीं जान पाता -मेयर जितेंद्र तिवारी

इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मेयर के रूप में 5 साल का कार्यकाल खत्म होने को है, अगर यहाँ नहीं आता तो यहाँ की विशेषता के बारे में नहीं जान पाता। हमारी पूर्वजों ने जो परंपरा शुरू की है, उसके अंग के रूप में एक वृहद परिवार में शामिल हुआ, वर्षों से इस परिवार से दूर था, जब तक भगवान की इच्छा न हो तब तक कोई भी नहीं सकता है, यहाँ लोगों का प्यार और श्रद्धा सभी के पास नहीं मिलता है। पैसा होने से ही दिल बड़ा हो यह जरूरी नहीं है। रुपया पैसे से बड़ा यहाँ के कमिटी को बड़े दिलवाले लोग मिले है जो 12 गाँवों के ऐतिहासिक महत्त्व को बनाये रखे हैं। आपके परिवार के सदस्य के रूप में आपलोगों मेरी जो भूमिका तय करेंगे उसे निभाने का प्रयास करूंगा।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2020 by News-Desk Asansol