Site icon Monday Morning News Network

”दिदिर सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के माध्यम से मेयर ने किया जीतपुर उत्तर रामपुर पंचायत क्षेत्र का निरिक्षण

सालानपुर| राज्य सरकार की जन सरोकार योजनाओं को जन जन से लेकर घर घर तक पहुचाने तथा जन समस्याओं से अवगत होने के लिए तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव तृणमूल पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जनवरी में कर्मी बैठक कर ”दिदिर सुरक्षा कवच” कार्यक्रम की घोषणा की थी। दिदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत बाराबनी विधानसभा विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय विधानसभा के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं, जहाँ श्री उपाध्याय पूरे दिन ग्राम पंचायत में दौरा एंव सभाओं को सम्बोधित कर रहे है। रविवार को दिदिर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत श्री उपाध्याय सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत के विभिन्न गावों में पहुचें। कार्यक्रम सुरुआत नमोकेशिया मंडल पाड़ा स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना से की गयी । कार्यक्रम के ताहत श्री उपाध्याय ने पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, पंचायत एंव अन्य स्थानों का दौरा किया। गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं एंव जल्द सभी समस्याओं को हल करने का अस्वासन दिया। साथ ही विभिन्न गाँव में जनसंपर्क बैठक किया जहाँ पुराने तृणमूल कांग्रेस कर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री उपाध्याय तृणमूल कर्मी के घर दोपहर एंव कार्यक्रम के शेष में भी तृणमूल कर्मी के घर रात्रि भोजन कर विश्राम किया। मोके पर जिला परिषद् कर्माध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह्सभापति विधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लाक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, तृणमूल युवा अध्यक्ष सागर कुंडू, उत्पल कर समेत अन्य मौजूद रहे|

Last updated: मार्च 26th, 2023 by Guljar Khan