Site icon Monday Morning News Network

पंचगछिया पंचायत में तीन जन-सरोकार कार्य का मेयर बिधान ने किया उदघाटन

बाराबानी। बाराबनी विधानसभा के पंचगछिया पंचायत मे गुरुवार को अलग-अलग तीन योजनाओं को बराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय की अनुशंसा के तहत कुल 16 लाख रुपए की लागत से बनी योजनाओं का उदघाटन किया गया। जिसमे पंचगछिया पंचायत इलाके के गाँधी नगर मे नए आइसीडीसी भवन का नव निर्माण हुआ जिसकी लागत करीब 11 लाख रुपए है, वहीं पंचगछिया पंचायत के माजी पाड़ा मे सबमर्शल पम्प का उद्घाटन हुआ, जिसकी लागत करीब तीन लाख 50 हजार रुपए है, साथ ही पंचगछिया पंचायत में एक जर्जर आइसीडीसी भवन की मरमत का कार्य करीब डेढ़ लाख रुपए से किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मांग सार्थक होने से आम जनता में  ख़ुशी का माहौल है, वहीं इस मामले मे विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया की आसनसोल नगर निगम तथा बाराबानी विधानसभा अंतर्गत जितने भी बाधित विकाश कार्य हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा, साथ ही अन्य कई नई विकाश कार्यों का भी शिल्पाँचल में जल्द ही सुभारम्भ होगा।            मौके पर बाराबनी सुपर वाईजर (आईसीडीसी) चर्चिता गांगुली बाराबनी पंचगछिया प्रधान मनोरंजन बनर्जी कन्यापुर फाड़ी प्रभारी लखीनारायण, बाराबनी ब्लॉक पंचायत समिति सभापति माला बाउरी सहसभापति सुकुमार साधु, प्रदीप मिश्रा भूषण पाठक समेत आईसीडीसी कर्मी उपस्थित रहे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2022 by Guljar Khan