Site icon Monday Morning News Network

मई दिवस पर संयुक्त मोर्चा के श्रम मंत्री को भाषण देने से क्यों रोक दिया गया था …?

may-day-observed-by-utuc

एआईयूटीयूसी ने मनाया मई दिवस

एक मई को मई दिवस के उपलक्ष्य में हिंदुस्तान केबल्स स्थित एसयूसीआई कार्यालय में एसयूसीआई कर्मियों ने मई दिवस मनाया । एसयूसीआई सम्बद्ध एआईयूटीयूसी प० बर्धमान जिला कमिटी के सभापति सह राज्य कमिटी के सदस्य प्रणवेश दत्ता ने मई दिवस के अवसर पर लाल झण्डा फहराया एवं सलामी  दी।

इस अवसर पर अपना वक्तव्य देते हुये प्रणवेश दत्ता ने बताया कि पहली बार भारत में मई दिवस के अवसर पर छुट्टी की घोषणा प० बंगाल में ही हुयी थी जो कि संयुक्त मोर्चे के श्रम मंत्री सुबोध बनर्जी द्वारा घोषित की गयी थी।

एक घटना का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि वर्ष 1967 , जब प० बंगाल में संयुक्त मोर्चे की सरकार थी , उस वक्त के तत्कालीन श्रम मंत्री सुबोध बनर्जी जो आकाशवाणी से जनता को संबोधित करने वाले थे , आकाशवाणी के अधिकारी ने उनके वक्तव्य से माओ-त्सुंग और लेनिन के कथनों को हटाने के लिए  कहा।  इससे नाराज होकर सुबोध बनर्जी ने आकाशवाणी में अपना भाषण नहीं दिया।

प्रणवेश दत्ता ने कहा कि महान मई दिवस को भुला देने के लिए आज विभिन्न सरकारें कुचक्र कर रही है। कई राज्यों एवं निजी कंपनियों में अब भी मई दिवस पर छुट्टी नहीं दी जाती है ।

 

Last updated: मई 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning