मई 13 से संचालित होगी सभी स्कूल,
झारखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त व अल्पसंख्यक सहित तथा निजी स्कूलों में केजी से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी। इस बाबत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल ने पत्र जारी किया है। वर्तमान में मौसम परिवर्तन को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है। पत्र में कहा गया है कि निजी स्कूलों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।ज्ञात हो कि अत्यधिक गर्मी व लू के चलते केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित किया गया था, जबकि नौवीं से ऊपर तक की कक्षाएं सुबह सात से साढ़े ग्यारह तक संचालित करने का निर्गत किया गया था।अब इसी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया हैँ