Site icon Monday Morning News Network

ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों का पुलिस ने किया ऐसे स्वागत

ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज तथा रानीगंज ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर शिशु बागान मोड़ पर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसके तहत यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के माथे पर टीका लगाकर एवं फूल बरसा कर और उनकी आरती उतारकर उन्हें यह एहसास दिलाया गया कि आप गलत कर रहे है।

इसके साथ ही नियमावली पम्पलेट उन्हें देकर उनको सारे नियमों से अवगत कराया गया। वाहन चालकों को बताया गया कि नियम मानकर वाहन चलाने से उनको तथा समाज को क्या फायदा है। साथ ही साथ जो यातायात नियमों का पालन कर रहे थे, उनको एक चाकलेट तथा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी प्रसनजीत बसाक ने सभी को नियमों से अवगत कराया और कहा आप सब समझते हैं कि हम पुलिस वाले आपसे फाइन लेकर खुश होते हैं,मगर ऐसा नहीं है,

पुलिस को आपकी सुरक्षा की फिक्र है, आपकी सुरक्षा में हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। ग्रीन क्लब की अध्यक्षा मंजू गुप्ता ने कहा कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने से दुर्घटना होती हैं, उनकी गलती और लापरवाही का खामियाजा पूरा परिवार उठाता है। वाहन चलाने वाला किसी का पति, किसी का पिता, किसी का भाई और किसी का पुत्र होता है, अगर हम सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं तो सेफ ड्राइव-सेव लाइफ का नारा परिपूर्ण अवश्य होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रानीगंज ट्रैफिक पुलिस के टीम के अलावा ग्रीन क्लब के सदस्य कैलाश मोदी, दिनेश गुप्ता, शिबू केडिया, सुनील गुप्ता, रीता मित्रा, पवन टंडन, नीतू केडिया एवं आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन सुरेंद्र खेतान और उत्पल घोष, सदस्य रुक्मणी खेतान अहम योगदान दिया। रानीगंज ट्रैफिक ओसी को बीपी इंचार्ज ग्रीन पवन टंडन जी ने इस कार्यक्रम में ग्रीन क्लब को शामिल करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by Raniganj correspondent