Site icon Monday Morning News Network

विद्यार्थियों के मन से गणित का डर मिटाना है : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

मधुपुर-महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को गणित विषय की एकदिवसीय प्रांत स्तरीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न की गई । इस कार्यशाला में सीबीएसई के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के गणित शिक्षक तथा प्रधानाचार्य उपस्थित हुए ।

सभी विषयों के लिए संच का गठन किया गया है

ज्ञात हो कि विद्या विकास समिति ने सभी विषयों में शैक्षिक उन्नयन के लिए संच का गठन किया है । संच के लिए प्रांत स्तरीय विषय विशेषज्ञों का दल बना है यह कार्यशाला आयोजित कर उन्नयन के लिए प्रशिक्षण देंगे। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को गणित विषय का केंद्र बनाया गया है । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा गणित विषय के संच प्रमुख हैं ।

विद्यार्थियों के मन से गणित का डर मिटाना है

कार्यक्रम का उद्घाटन पारंपरिक पद्धति से दीप जलाकर व पुष्पर्चन मदन मोहन मिश्रा अध्यक्ष, सुबोध कुमार राय व सचिव सरोज कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने उद्बोधन में मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि हमारा पूरा जीवन ही गणित के इर्द-गिर्द घूमता है । जन्म से मृत्यु तक इसकी आवश्यकता है । इस विषय से डर रूपी भूत को भगाकर बच्चों के बीच सफल और लोकप्रिय बनाना है।

अन्य विषयों पर हुयी चर्चा

कार्यशाला में गणित पढ़ाई की सरल विधियाँ तथा इस सुविधा गुण बनाने के लिए बिंदुओं पर घंटों विचार मंथन किया गया । तीन सत्रों में आयोजित कार्यशाला में अनेक शोध,क्रिया सोध पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा परिचय कराया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के गणित प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। गणित के सरलीकरण के संकल्प के साथ कार्यशाला संपन्न हुआ।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Ram Jha