Site icon Monday Morning News Network

मज़दूर संगठन एचएमएस के तरफ से बटा गया सामग्री

सोनपुरबाज़ारी परियोजना एचएमएस और अधिकारियों के सहयोग से 100 गरीब परिवारों के बीच चावल दाल आलू मास्क के साथ बिस्कुट और साबुन का वितरण किया गया । धाउका गाँव और छत्तीसगंडा गाँव में ये सामग्री वितरण किया गया ।

इस अवसर पर एचएमएस नेता असित मंडल और कौशिक घोष ने बताया कि राज्य की नेत्री की अनुप्रेणा विधायक जितेंद्र तिवारी के सहयोग और एचएमएस महामंत्री एसके पांडेय की अनुमति से अधिकारियों और अपने आर्थिक सहयोग से इस लॉक डाउन में यह एक छोटी सी सहयोग मात्र है, ताकि उन परिवारों को एहसास हो कि उनके इस आपात के समय कोई पास में खड़ा है।

इन नेताओं ने कहा कि यह सेवा लगातार चलती रहेगी और सोनपुर बाजारी के एजीएम ए एन नन्दी पीएम संजय भौमिक एफएम निरंजन मंडल ने एचएमएस की इस सार्थक पहल की भरपूर समर्थन किया है और आगे भी करते रहने की बात भी कही है ।।

Last updated: अप्रैल 5th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent