Site icon Monday Morning News Network

माता चतुर्भुजा देवी का वार्षिकोत्सव संपन्न

बीते वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता चतुर्भुजा देवी का वार्षिक उत्सव रानीगंज केसराफभवन में भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर माता चतुर्भुजा देवी का भव्य श्रृंगार 56 भोग तथा भजन कीर्तन का आयोजन की गई ।

इस भजन संध्या में मुंबई के कलाकार सुशील बाजोरिया एवं बबीता बाजोरिया तथा रानीगंज के भजन गायक दुर्गा पांडे रवि झुनझुनवाला संदीप सहल द्वारा प्रस्तुत भजनों से श्रोता गन झूम उठे।

भजन गायक सुशील बाजोरिया ने कहा कि माता चतुर भुज जा का महत्त्व दुनिया में इसलिए है कि हाल माँ दुर्गा के साथ-साथ लक्ष्मी सरस्वती सभी विराजमान हैं इसलिए इनके दरबार में आने वाले अर्थात सामूहिक भजनों में हिस्सा लेने वाले का हर मनोकामना पूरा होता है ।

आयोजन को सफल बनाने में विमल बाजोरिया, अरुण बाजोरिया, संजय बाजोरिया, सुनील गनेड़ीवाल सुशील गनेड़ीवाल सहित प्रदीप बाजोरिया सहित अन्य भक्तों की अहम भूमिका रही इस भजन संध्या मैं रानीगंज तथा आसपास के अंचल के भक्तों ने हिस्सा लिया।

Last updated: मार्च 14th, 2020 by Raniganj correspondent