मधुपुर जामताड़ा के अपर समाहर्ता शाह डीटीओ एन के लाल ने नाला मोड़ के समीप वाहन जाँच अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने कुल 53 वाहनों की जाँच की जिनमें 29 वाहनों का चालान काटा गया जिन से ₹61500 की वसूली की गई इस अवसर पर उनके साथ परिवहन विभाग के गर्मी और पुलिस प्रशासन के जवान मौजूद थे उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का यह डेली रूटीन काम है लेकिन खासतौर पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी प्रतिदिन वाहनों की जाँच की जा रही है।
Last updated: मार्च 25th, 2019 by

