Site icon Monday Morning News Network

गुरुवार को लोयाबाद में चोरों ने चलाया तांडव , लकीर पीटती पुलिस , चैंबर ने दिया अल्टिमेटम

पुलिस अधिकारी से बात करते हुये चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण

12 दुकानों सहित घरों में चोरी से  क्षेत्र में सनसनी

लोयाबाद थाना क्षेत्र गुरुवार की रात लोगों के लिए काली रात बन कर आई पूरी रात लोयाबाद मुख्य रोड चोरों के कब्जे में रहा। चोरों द्वारा 12 दुकानों सहित घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

गुरुवार की रात चोरों ने छह घरों व छह दुकानों का ताला तोड़ हजारों रुपये की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया।चोरों ने लोयाबाद यूको बैंक के सामने बिरेंद्र साव के घर का ताला तोड़ पूजा का बर्तन पीतल का जिसकी कीमत करीब दस हजार रुपये का चोरी कर लिया वहीं रघुवंश सिंह के घर का ताला तोड़ पानी का मोटर ले गए ।लोयाबाद मोड़ स्थित मुस्कान श्रृंगार स्टोर का ताला तोड़ करीब तीन हजार की संपत्ति चोरी कर लिया । इस दौरान एक चोर जख्मी भी हो गया जिसके खून की बूँदें दुकान में गिरी थी। सना जेनरल स्टोर का दो पेटी बिस्कुट चुरा लिया । पींटू केसरी, रवि विश्वकर्मा, मोहन पासवान, तेजस इंस्टीट्यूट, सनराईज चौमिन सेंटर, डब्लू सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, शमशेर खान, टींकू अंसारी के आवास का ताला तोड़ दिया परंतु वहाँ से कुछ ले नहीं जा सके।

चैंबर ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

लोयाबाद में चोरों द्वारा 12 जगहों पर आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने पर क्षेत्र में उबाल है। घटना के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया के साथ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव से मिला। उन्होंने घटना की निंदा करते हैं पुलिस से जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करने की मांग की ।चैं बर के पदाधिकारियों ने लोयाबाद पुलिस को घटना के उद्भेदन के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया । पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 48 घंटे के भीतर पुलिस चोरों तक नहीं पहुँचती है तो चैंबर इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा ।मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव ने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है, जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पांडेय, इसराफिल अंसारी, शंभु घोष, जीतू वर्णवाल, मनोज पासवान, बिरेंद्र साव आदि उपस्थित थे ।

लोयाबाद में अपराधियों के आगे पुलिस नतमस्तक

लोयाबाद थाना क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन चुका है । आए दिन चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है ।क्षेत्र में चोरी की घटना इतनी बढ चुकी है कि भय का वातावरण उत्पन्न हो चुका है । लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है ।वही पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में बिल्कुल विफल साबित हो रही है ।पुलिस अपराधियों को पकड़ने में हांफ रही है । पुलिस की निष्क्रियता ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर रखे है ।अपराधी जब चाहे, दिन हो या रात चोरी -लूटपाट कर चलते बनते है और पुलिस मुहँ ताकते रह जाती है । लोयाबाद पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में अब तक विफल साबित हुई है । गोलीबारी -बमबारी हो या चोरी -डकैती, किसी भी मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, ना ही किसी मामले का उद्भेदन हो पा रहा है । जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है ।

लोयाबाद क्षेत्र में हुए आपराधिक घटनाओं के इन आंकड़ों से पता चलता है कि लोयाबाद पुलिस अपराधियों के सामने बेबस है ।जनता की सुरक्षा जिनके कंधो पर है अपराधियों के आगे घुटने टेके हुए है।पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है। जानकारो की माने तो लोयाबाद पुलिस का ढिलापन अपराधियों को शय दे रहा है, अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है ।लोयाबाद में एक कड़क पुलिस अफसर की जरूरत है जो अपराध पर लगाम लगाने में सक्षम हो ।

लोयाबाद थाना क्षेत्र में दो माह के भीतर हुई आपराधिक घटनाएँ व उस पर हुई कार्यवाही पर एक नजर

24 जुलाई की रात अपराधियों ने लोयाबाद पाँच नंबर से धर्मेन्द्र साहनी की होंडा साईन मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी।

20 जुलाई की शाम अपराधियों ने शनिचर हटिया से गड़ेरिया निवासी वाहिद की पैसन प्रो मोटरसाइकिल चोरी कर लिया ।इस मामले में भी पुलिस चोरी गई बाईक का पता नहीं लगा सकी।

10 जुलाई की रात अपराधियों ने लोयाबाद कोलियरी कार्यालय में धावा बोल वहाँ रखे लौह सामग्री लूट लिया ।मामले में पुलिस के हाथ खाली।

7 जुलाई की रात बांसजोडा कोलियरी बिजली घर में अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना करीब एक लाख की संपत्ति लूट ली। इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि ।

4 जुलाई की रात चोरों ने सेन्द्रा जीएम बंगला के सबमर्सिबल का केबल काट लिया ।पुलिस चोरों तक नहीं पहुँच सकी।

29 जून की रात एकड़ा में चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर करीब 90 हजार की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया ।इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।पुलिस घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई।

26 जून की रात चोरों ने हनुमान बाजार दो नंबर स्थित स्वीच रूम का केबल काट लिया ।इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

25 जून की रात सेन्द्रा जीएम बंगला के सबमर्सिबल का केबल काट लिया ।इस मामले में भी पुलिस सुस्त, मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया।

13 जून की रात में ही लोयाबाद छह नंबर से अपराधी टाटा सूमो चोरी कर ले गए जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया ।मामले में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी ।

2 जून को लोयाबाद अस्पताल में एक बार फिर चोरी की घटना घटी ।अपराधियों ने 8 कमरों के ताला तोड़ अस्पताल के कई कीमती मशीनें को नष्ट कर दिया। ऑपरेशन थियेटर से बॉयलर ऑपरेटर मशीन को तोड़कर सोडा लाईम बॉक्स की चोरी कर ली है।मामले में लोयाबाद अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ० आर डी मिश्रा ने कहा था कि चोरी की घटनाएं हमेशा होती रहती है। पुलिस के अलावा वरीय पदाधिकारियों को भी घटना की जानकारी दिया जाता है पर पुलिस सहयोग नहीं करती है।

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Pappu Ahmad