Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल-रानीगंज हिंसा के मद्देनजर झारखण्ड-बंगाल सीमा पर सघन जाँच अभियान 

वाहन की तलाशी लेते पुलिसकर्मी

वाहन की तलाशी लेते पुलिसकर्मी

आसनसोल से लेकर रानीगंज तक रामनवमी हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस इन दिनों पूरी सक्रियता बरत रही है। गुरुवार को बंगाल से झारखण्ड को जोड़ने वाली विशेष मार्गो पर पुलिस ने सघन जाँच अभियान चलाया, इस दौरान बराकर चिरकुंडा पूल स्थित चेक पोस्ट पर इस दौरान आसनसोल, दुर्गापुर, तथा रानीगंज जाने वाली दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों को बंगाल प्रवेश नहीं करने दिया गया, साथ ही चिरकुंडा झारखण्ड के कुमारधुबी, मैथन मोड, तालडांगा से बराकर को आने वाली ऑटो को चेक पोस्ट से ही वापस लौटा दिया गया| जबकि स्थानीय लोगों को पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी| दूसरी और कल्याणेश्वरी पुलिस प्रभारी पलाश मंडल के नेतृत्व में मैथन डैम जंगल रोड स्थित चेक नाका पर आने-जाने वाली सभी वाहनों की सघन जाँच की गयी।   मैथन डैम स्थित होटलों में ठहरे पर्यटक तथा कल्याणेश्वरी मंदिर में आने-जाने वालों पर विशेष चौकसी बरती गयी साथ ही झारखण्ड से आने-जाने वाली सभी वाहनों की नंबर नोट किया गया|  दूसरी और रूपनारायणपुर पुलिस प्रभारी सिकंदर आलम द्वारा रूपनारायणपुर-मिहिजाम चेक पोस्ट पर भी सघन जाँच अभियान चलाया गया, वहाँ  पर भी मिहिजाम व् जामताड़ा क्षेत्र से आने वाली विभिन्न वाहनों को वापस कर दिया गया| इस दौरान विवाह वाहन, मालवाहक, तथा एम्बुलेंस को जाँच कर बंगाल में प्रवेश की अनुमति दी गयी|

Last updated: मार्च 29th, 2018 by Guljar Khan